Former Pakistan skipper Shahid Afridi wants to set up a cricket academy in Azad Kashmir to bring the Kashmiri children to the game of cricket. Addressing a Memorandum of Understanding (MoU) signing ceremony between the Kashmir Premier League (KPL) and Shahid Afridi Foundation here at a local hotel on Tuesday, Afridi said he has been a part of many leagues but wanted to be a part of KPL. “I request everyone to fully support KPL. Apart from sports, I will also work in Kashmir in the health sector. said Afridi.
शाहिद अफरीदी, क्रिकेट छोड़ने के बाद काफी लीग्स खेल रहे हैं. साथ ही आज कल सियासी खेलों में भी आगे निकल रहे हैं. जानते हैं कि अगर नेता बनना है तो फिर भारत के सहारे ही बन सकते हैं. बस करना ये है कि भारत को गालियाँ दो. भारत को जुल्मी बताओ. और अपने देश को बड़ा और बढ़िया बताओ. एक दम पवित्र. इससे पाकिस्तानी आवाम का दिल जीता जा सकता है. हाल ही में शाहिद अफरीदी ने भारत के बारे में आग उगली है. पर उससे पहले बता दूँ कि उन्हें कश्मीर प्रीमियर लीग का ब्रांड एम्बेसडर बनाया गया है. 'द नेशन' की एक रिपोर्ट के अनुसार, अफरीदी ने कहा कि वह कश्मीर प्रीमियर लीग (केपीएल) का हिस्सा बनने के लिए उत्सुक हैं.
#Kashmir #ShahidAfridi #Pakistan